बलरामपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के कुसमी थाना प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल को एसपी ने निलंबित कर रक्षित केंद्र में अटैच कर दिया है। यह आदेश पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से मंगलवार की देर शाम काे जारी किया गया है। इस कार्रवाई से पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
जिले के एसपी वैभव बेंकर के कार्यालय से जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि, थाना कुसमी में प्राप्त शिकायत की जांच के दौरान नोटिस तामिली हेतु थाना कुसमी में पदस्थ प्रधान आरक्षक 405 विष्णुकांत मिश्रा व प्रधान आरक्षक 595 प्रांजुल कश्यप को थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक ललित यादव के द्वारा बिना किसी सूचना/अनुमति के मनमाने तरीके दीगर राज्य पश्चिम बंगाल के आसनसोल रवाना किया गया था। जहां दोनों प्रधान आरक्षकों के द्वारा बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराए स्वेच्छापूर्ण तरीके से गंभीर अनर्गल क्रियाकलाप करने की सूचना प्राप्त हुई है।
आदेश में आगे लिखा गया है कि, मामले में प्रथम दृष्ट्या थाना कुसमी में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित यादव, हेड कांस्टेबल विष्णुकांत मिश्रा और हेड कांस्टेबल प्रांजुल कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र बलरामपुर में सम्बद्ध किया जाता है। बलरामपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ने आज बुधवार काे इसकी पुष्टि की है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
गैंगस्टर मंजीत महल के भतीजे की हत्या में सामिल दो आरोपी गिरफ्तार, देर रात दिल्ली पुलिस का एक्शन
13 साल की शादी, फिर भी प्रेमी से छुपकर मिलती रही पत्नी; जब पति बना बाधा, तो रच डाली खौफनाक हत्या की साजिश
यूपी में अवैध शराब के धंधे में लिप्त अपराधियों की अब खैर नहीं, आबकारी विभाग ने शिकंजा ही कस दिया
पुरानी गाड़ियों पर फ्यूल बैन पर जनता की राय,कुछ ने राहत, तो कुछ ने बैन को माना दिक्कत
IND vs ENG: शुभमन गिल ने एक ही पारी से ध्वस्त कर डाले ये पांच कीर्तिमान, तोड़ डाले गावस्कर, सचिन और विराट के ये रिकॉर्ड