शिमला, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमण्डल के चिडग़ांव थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला के साथ उसके अपने ही पोते ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को इस अपराध की शिकायत मिली। इसके बाद 65 वर्षीय पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस थाना चिड़गांव में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (2), 332 (बी), और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय हर्ष कुमार (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई है। पुलिस ने मंगलवार देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि अपने पति की मृत्यु के बाद वह अपने घर में अकेली रहती है। बीते 3 जुलाई को दोपहर करीब डेढ़ बजे उसके पोते ने अवैध रूप से उसके घर में प्रवेश किया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने इस घटना का खुलासा करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बुधवार को बताया कि चिड़गांव थाना में दुष्कर्म से जुड़ा यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है और संबंधित अपराध से जुड़ी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गहनता से छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में पोते पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
अमेरिकी राष्ट्रपति ने की 1 अगस्त से बांग्लादेशी वस्तुओं पर 35% टैरिफ लगाने की घोषणा
Virat Kohli: रिटायरमेंट के बाद पहली बार कोहली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े तो समझ आ जाता है कि अब समय आ गया हैं...
iQOO के ये 5 स्मार्टफोन्स मिल रहे हैं रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर,सिर्फ Prime Day 2025 में!
नई रिसर्च में दावा : गर्भावस्था में एक्सरसाइज, सॉना बाथ और गर्म पानी सुरक्षित
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज को यकीन, 'फैब फोर' में जगह बना सकते हैं शुभमन गिल