Next Story
Newszop

आईपीएल 2025 फिर से शुरू होगा 17 मई से, 6 स्थानों पर खेले जाएंगे 17 मुकाबले

Send Push

नई दिल्ली, 12 मई . टाटा आईपीएल 2025 को 17 मई से एक बार फिर शुरू किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इसका संशोधित शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अब 06 स्थानों पर कुल 17 मुकाबलों के साथ फिर से शुरू होगा और 03 जून को फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगा.

आईपीएल 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न हुए सुरक्षा हालातों के चलते कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था. बीसीसीआई ने इस निर्णय को सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श के बाद लिया है,ताकि खिलाड़ियों, स्टाफ और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, टाटा आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है. 17 मई से 3 जून के बीच 17 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें दो डबल-हेडर (एक ही दिन दो मैच) शामिल होंगे, जो रविवार को आयोजित किए जाएंगे. बचे हुए मैचों को 6 वेन्यू पर करवाने का फैसला लिया है, जिसमें बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद और जयपुर शामिल है. वहीं, प्लेऑफ के मैचों के लिए बीसीसीआई ने अभी वेन्यू तय नहीं किए हैं. इसका ऐलान बाद में किया जाएगा.

बीसीसीआई ने इस अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और समर्पण को नमन करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों की बदौलत ही क्रिकेट की सुरक्षित वापसी संभव हो पाई है.

बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल:-

17-मई, शनिवार, शाम 7:30 बजे: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs कोलकाता नाइट राइडर्स, बेंगलुरु

18-मई, रविवार, अपराहन 3:30 बजे: राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स, जयपुर

18-मई, रविवार, शाम 7:30 बजे: दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात टाइटंस, दिल्ली

19-मई, सोमवार, शाम 7:30 बजे: लखनऊ सुपर जायंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ

20-मई, मंगलवार, शाम 7:30 बजे: चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली

21-मई, बुधवार, शाम 7:30 बजे: मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई

22-मई, गुरुवार, शाम 7:30 बजे: गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपर जायंट्स, अहमदाबाद

23-मई, शुक्रवार, शाम 7:30 बजे: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs सनराइजर्स हैदराबाद, बेंगलुरु

24-मई, शनिवार, शाम 7:30 बजे: पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स, जयपुर

25-मई, रविवार, शाम 7:30 बजे: गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद

25-मई, रविवार, शाम 7:30 बजे: सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली

26-मई, सोमवार, शाम 7:30 बजे: पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस, जयपुर

27-मई, मंगलवार, शाम 7:30 बजे: लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ

29-मई, गुरुवार, शाम 7:30 बजे: क्वालिफायर 1

30-मई, शुक्रवार, शाम 7:30 बजे: एलिमिनेटर

01-जून, रविवार, शाम 7:30 बजे: क्वालिफायर 2

03-जून, मंगलवार, शाम 7:30 बजे: फाइनल

—————

/ आकाश कुमार राय

Loving Newspoint? Download the app now