मीरजापुर, 27 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को सिटी क्लब, सिविल लाइन स्थित सभागार में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ उपस्थित रहे.
सम्मेलन की शुरुआत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के सामूहिक श्रवण से हुई. इसके बाद भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई. वंदे मातरम् गीत के साथ सभा का विधिवत शुभारंभ हुआ. जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने मुख्य अतिथि समेत समस्त प्रबुद्धजनों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए विषय प्रस्तावना रखी.
अपने उद्बोधन में डॉ. मिश्र ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव लोकतंत्र को मजबूत करने वाला ऐतिहासिक कदम है. बार-बार चुनाव कराने से विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है और भारी प्रशासनिक एवं आर्थिक संसाधनों की बर्बादी होती है. एक साथ चुनाव से न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि सरकारें अपने कार्यकाल में विकास कार्यों पर पूरा ध्यान दे सकेंगी. उन्होंने कहा कि बार-बार लगने वाली आचार संहिता के कारण योजनाएं प्रभावित होती हैं, जिसे एक साथ चुनाव कराने से रोका जा सकेगा.
मंत्री ने कहा कि एक साथ चुनाव से राजनीतिक स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा, नीति निर्माण में दीर्घकालिक दृष्टिकोण संभव होगा, और मतदाता जागरूकता में भी वृद्धि होगी, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा तथा लोकतंत्र अधिक सशक्त होगा. चुनावी खर्चों में भी उल्लेखनीय कमी आएगी, जिससे राष्ट्रीय संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा सकेगा.
समापन के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों और नागरिकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम का संयोजन भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंह पटेल ने तथा संचालन प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जान्हवी प्रकाश तिवारी ने किया.
इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, डीसीबी चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, जिला महामंत्री रवि शंकर पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, अधिवक्ता, शिक्षक, व्यापारी एवं समाज के विभिन्न वर्गों के सैकड़ों प्रबुद्धजन उपस्थित रहे.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Chanakya Niti: चाहे आप कितने भी करीबी क्यों न हों, भूलकर भी शेयर न करें ये बातें, वरना पड़ेगा पछताना
दुनिया का वो इकलौता पेड़, जिसपर बैठते ही पक्षियों की हो जाती है मौत; ˠ
Sports News- यह हैं भारत के सबसे सफल कप्तान, जानिए इनके बारे में
राजस्थान के सीएम ने की हाई लेवल मीटिंग, 'सभी राजकीय कर्मियों की छुट्टियां रद्द' करने का निर्देश
मक्का में क्यों नहीं जा सकते हैं हिंदू, 99% लोग नहीं जानते सही कारण। जानें यहाँ; ˠ