दमोह, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के दमोह नगर में पशु वध को लेकर तनाव के हालात बने रहे. शुक्रवार की शाम नगर में चमन चौक से लेकर पुराना थाना,घंटाघर एवं कोतवाली परिसर में बडी तादाद में लोगों ने एकत्रित होकर विरोध प्रकट किया. इस दौरान पशु वध को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए.
दरअसल, गौ सेवकों को सूचना मिली कि कसाई मंडी में पशु वध किया जा रहा है जिसके बाद बड़ी संख्या में गौ सेवक कसाई मंडी पहुंचे इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए गौ सेवकों पर हमला किया गया. इसके बाद उन्होंने पुराने थाने पर जाम लगा दिया पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम हटाया गया इस मामले में दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक भैंस की बच्चे पडा का वध किया गया है. पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं. आरोपियों को चिंहित कर लिया गया है जल्द ही हम उनको गिरफतार कर लेंगे. लगभग 3 घंटे तक नगर में तनाव की स्थिति बनी रही लेकिन प्रशासन और पुलिस की सूझबूझता से मामला फिलहाल शांत हो गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like

सलमान-SRK शराब पीकर आते थे.. 'करण अर्जुन' के कोरियोग्राफर ने बताया किस्सा, सेट पर लड़कियों को छेड़ते थे गांव वाले

राशन लेने गए उपभोक्ताओं को झटका: पोस मशीन में एंट्री के बाद डीलर बोले – "गेहूं खत्म है"

डीग में साइबर ठगों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने तोड़ा अपराधियों का नेटवर्क

दिल्ली में 400 पार पहुंचा AQI, एक्सपर्ट बोले- प्रदूषण से बचाव के लिए करें ये 5 उपाय

लग्जरी कार नहीं, प्यार की सवारी...पति-पत्नी ने सादगी से जीता इंटरनेट का दिल, ठेले पर ही बैठकर घूमने निकल पड़ा कपल





