राजगढ़,11 नवंबर (Udaipur Kiran) . अघोषित बिजली कटौती को लेकर नरसिंहगढ़ ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सहित किसानों ने मंगलवार को एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिवस में समस्या का समाधान नही हुआ तो हाइवे-46 पर चक्काजाम किया जाएगा.
ज्ञापन में उल्लेखित है कि क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से किसान, छात्र और आमजन परेशान है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिजली कटौती से किसानों की सिंचाई व्यवस्था वाधित हो रही है. बोवनी के समय पर्याप्त बिजली नही मिलने से फसलें बर्वाद हो रही है वहीं छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. प्रदेश सरकार किसानों को निर्वाध बिजली उपलब्ध करवाने के वादे करती है, लेकिन जमीन हकीकत अलग है. उन्होंने कहा कि सरकार घोषणाओं तक सीमित है. कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर बिजली समस्या का समाधान नही हुआ तो कार्यकर्ता और किसान संगठन हाइवे-46 पर चक्काजाम करेंगे. ज्ञापन सौंपने के दौरान गोविंदसिंह गुर्जर, मदरुपसिंह सोनगिरा, Haryanaसिंह मीणा, नरेन्द्र सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद रहे. उन्होंने चेतावनी को दोहराते हुए कहा कि यदि तीन दिन में समाधान नही हुआ तो जय किसान, जय कांग्रेस के नारे लगाते हुए हाइवे पर चक्काजाम किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

उज्जैनः सीएमएचओ ने दी चेतावनी- बिना पंजीकरण क्लीनिक चलाना गैरकानूनी

नाप रहा थाˈ प्राइवेट पार्ट की लम्बाई लेकिन कर दिया कुछ ऐसा की जाना पड़ा अस्पताल,

बाम और दवाˈ की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्वामी रामदेव ने बताया कमर दर्द से छुटकारा पाने का रामबाण नुस्खा, कर लें ये सिंपल काम

इसे पढ़ने केˈ बाद तम्बाकू चबाना छोड़ दोगे सिर्फ दिनों में. तंबाकू छोड़ना नामुमकिन नहीं, बस चाहिए सही जानकारी और मजबूत इच्छाशक्ति

खुद अपने MMSˈ वायरल कर फेमस हुई ये इन्फ्लुएंसर्स अंगूठा छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों﹒





