सिलीगुड़ी, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । फूलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत उत्तर जोटियाकाली स्थित जामा मस्जिद में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। मस्जिद से अज़ान के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीन चोरी हो गई है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह चार बजे मस्जिद के मुअज्जिन अज़ान के लिए मस्जिद आए। तभी उन्होंने देखा कि मस्जिद के अंदर एक पुरानी मशीन टूटी पड़ी है और नई मशीन गायब है।
बताया जा रहा है कि चोर रात के अंधेरे में मस्जिद में घुसा और अज़ान के लिए इस्तेमाल होने वाली नई मशीन चुराकर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि फूलबाड़ी और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जिस वजह से इलाके में पुलिस की निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग में भारत का बढ़ता वर्चस्व: अगले तीन वर्षों तक कई शीर्ष प्रतियोगिताओं की करेगा मेजबानी
कोरबा : विगत एक पखवाडे़ में छह दर्जन से अधिक मवेशियों को सड़कों से उठाकर पहुंचाया गया गोकुलनगर
उत्कृष्ट कार्यों के लिए नगर निगम के कर्मचारी सम्मानित
कोरबा : बाजार में गदंगी फैलाने वाले सब्जी व्यवसायियों पर लगा तेरह हजार का अर्थदण्ड
राज्यपाल रमेन डेका का कोरबा प्रवास 11 व 12 जुलाई को