Next Story
Newszop

नहीं रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता देशराज देसी, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा समेत गणमान्यों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Send Push

-पार्टी के झंडे में लपेटकर कर किया अंतिम संस्कार

गाजियाबाद, 3 मई . भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व संस्थापक सदस्य में से एक देशराज देसी का शनिवार की रात में निधन हो गया. उनके निधन की खबर जैसे ही लोगों को मिली तो पूरे महानगर में एक शोक छा गया. कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल समेत तमाम नेता व समाजसेवी का उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए तांता लग गया. सभी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. अपराह्न 4:00 बजे हिंडन तट पर नाम आंखों के साथ इस लोकप्रिय भाजपा नेता का अंतिम संस्कार कर दिया गया. देशराज देसी की गिनती एक ईमानदार और मददगार नेताओं के रूप में होती थी. समाज में उनकी अलग ही ही छवि थी. हर धर्म वर्ग के लोगों को उनके निधन से आघात पहुंचा है. श्री देसी अपने पीछे परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद के सच में वरिष्ठ नेता देशराज देशी नहीं रहे. आज सुबह बाथ रुम में गिरने से सिर में लगी चोट प्राण घातक हुई. देशराज जी लाइन पार के उन कार्यकर्ताओं में से हैं जिन्होंने भाजपा के विस्तार में बड़ी भूमिका निभाई थी. जब 1984- 85 मैं नगर अध्यक्ष बना तब वह मेरी टीम में पदाधिकारी थे.जिन चार पांच युवा कार्यकर्ताओं के बल पर हमने भाजपा को गाजियाबाद में जीतने वाली पार्टी बनाने में अथक परिश्रम किया , देशी जी उनमें एक थे. रेलवे ने उनके घर का रास्ता बंद करने के लिए नोटिस दिया तब मैने वकील के रूप में उन्हें कोर्ट से स्टे दिलाया. वह संपर्क पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में बदल गया, विजय नगर क्षेत्र में जितने भी कार्यकर्ता हैं उनमें से अधिकतर को देशी जी ने भाजपा के साथ जोड़ा है.

उनके अंतिम संस्कार के मौके पर कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र त्यागी, अनिल स्वामी, पूर्व महापौर आशु वर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के नेता सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू, पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही, कांग्रेस नेता पवन शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गोयल वरिष्ठ पत्रकार राधा रमन, आजाद खालिद,फरमान अली, राहुल शर्मा पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ,शिक्षाविद जोगेंद्र सिंह बग्गू, सरदार एसपी सिंह, सुखविंदर सिंह,लेखराज माहौर, संजय बग्गा,समेत तमाम लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए और नम आंखों के बीच उन्हें अंतिम विदाई दी.

—————

/ फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now