—मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की
वाराणसी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के दौरान विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेक अकाउंट्स बनाकर माहौल बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर रखी जाए और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय वैमनस्यता, अराजकता फ़ैलाने वाले, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्त्वों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने लोकल इंटलीजेंस, पुलिस विटो को और प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया।
—वाराणसी की स्वच्छता पर जोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी की स्वच्छता के मुद्दे पर विशेष ध्यान दिया और कहा कि वाराणसी को स्वच्छता के क्षेत्र में देश के टॉप 5 शहरों में शामिल होना चाहिए। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान को नियमित रूप से चलाया जाए और जन जागरूकता के लिए सोशल मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म और सेमिनार के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए।
—विकास कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चल रही परियोजनाओं, विशेषकर सड़क चौड़ीकरण कार्य, को शीघ्रता से पूरा किया जाए। धर्मस्थलों की सड़क की जद में आने पर स्थानीय लोगों से वार्ता करके उपयुक्त स्थानों पर विधिपूर्वक पुनर्निर्माण किया जाए। उन्होंने दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण कार्य की योजना को बरसात के बाद तुरंत शुरू करने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं और इस अभियान में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। नवंबर 2025 तक जिले को टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से ठोस कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही उन्होंने बिजली आपूर्ति, शिक्षा, और अन्य प्रशासनिक कामों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
—परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी
बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जिले में संचालित विकास कार्यों की प्रगति और बाढ़ की स्थिति पर प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 64 बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, जिनकी कुल लागत लगभग 15,000 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं में कज्जाकपुरा फ्लाईओवर, जो सितंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा, शामिल है।
—पुलिस प्रशासन की तैयारियां
एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने बैठक में जोन के विभिन्न जनपदों में श्रावण मास के दौरान की गयी तैयारियों, सीसीटीवी से निगरानी, पेट्रोलिंग, थानों पर जनसुनवाई, गो-तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान समेत शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की पूरी जानकारी दी । पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष श्रावण मास की तैयारियों, जनपद की कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन समेत विभिन्न पुलिस अभियानों की जानकारियां दी गयीं।
—बैठक में ये रहे शामिल
इस समीक्षा बैठक में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, डॉ. अवधेश सिंह, डॉ. सुनील पटेल,मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना, एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण शंभू कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएफओ स्वाति श्रीवास्तव भी मौजूद रही।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
पटना शूटआउट: ये शेरू सिंह कौन हैं? पारस अस्पताल में किस बिमारी का इलाज करा रहा था चंदन, सबकुछ जानें
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना