सीलिंग के भय से निगम खजाने में दो दिन में लगभग 61.84 लाख रुपए हुए जमा
फरीदाबाद,18 मई . नगर निगम आयुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रत्येक जॉन में सेल्फ सर्टिफिकेशन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराएं और प्रॉपर्टी टैक्स भी रिकवर करें ताकि शहर को विकास में गति मिल सके. निगमायुक्त ने रविवार को जारी जानकारी में कहा कि लाल डोरा/आबादी वाली प्रॉपर्टी के कागजातों को निगम कार्यालय में जमा करने के बाद लाभार्थी नगर निगम से सर्टिफिकेट प्राप्त कर एक रुपए में अपने लाल डोरे की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करा कर मालिकाना हक ले सकता है, जिससे लाभार्थी सरकार की अन्य योजना का लाभ भी उठा सकेगा. निगमायुक्त के आदेशों के बाद कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. रविवार को भी यह कार्य जारी रहा और कर्मचारी घर-घर गए और उन्हें संपूर्ण जानकारी दी और समय पर टैक्स जमा करने को कहा. गौरतलब है कि निगमायुक्त स्पष्ट कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की लाभकारी योजना को सफल बनाने के लिए सभी जॉन के जॉइंट कमिश्नर और क्षेत्रीय कर अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में कर्मचारियों को भेजकर प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करायें . नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स में बल्लभगढ़ जोन से दो दिन में ही 36.84 लाख और ओल्ड जॉन से लगभग 20 लाख ,ग्रेटर फऱीदाबाद जोन से 5 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है . इसके अलावा वजीरपुर,सेक्टर 28 -30, चंदावली, भांकरी, नवादा, मुजेरी, तिलपत, मुजेसर में निगम की टीम ने कैंप लगाकर और घर घर जाकर प्रॉपर्टी सेल्फ सर्टिफिकेशन कार्य किया और स्थानीय निवासियों को लाभ पहुचाने का काम किया ,यह कार्य अभी लगातार जारी रहेगा .
/ -मनोज तोमर
You may also like
लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख आतंकवादी रजाउल्लाह निजामानी की पाक में गोली मारकर हत्या, 2006 में RSS मुख्यालय पर हमले...
चूहों की अद्भुत टीम ने 7 साल का काम 2 दिन में पूरा किया
उत्तर प्रदेश में केवल राष्ट्रवाद और विकासवाद चलेगा : स्वतंत्र देव सिंह
अकांशा रंजन कपूर की नई वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' को मिल रहा है जबरदस्त प्यार
RR vs PBKS, Top 10 Memes: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़