कानपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु परंपरा भारत की आत्मा है और सनातन संस्कृति का मूल आधार है। इसी भावना के अनुरूप भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी सांसद, महापौर, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, पार्षद तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे मठ, मंदिर, आश्रम, गुरुद्वारा आदि में जाकर गुरुओं का आदरपूर्वक सम्मान करेंगे। यह बातें सोमवार को भारतीय जनता पार्टी कानपुर- बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी सनातन संस्कृति के योद्धाओं का सम्म्मान करने का निर्णय क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में आयोजित एक विशेष बैठक में लेने के दौरान कही।
कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी सनातन संस्कृति के योद्धाओं जैसे साधु-संत, कथा वाचक, मंदिरों के पुजारी, ग्रंथी, महापुरुषों एवं आश्रमों में रहने वाले संतजनों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम न केवल श्रद्धा का प्रतीक होगा बल्कि सनातन परंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन का माध्यम भी बनेगा।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत संत रविदास, महर्षि वाल्मीकि, संत रैदास आदि के आश्रमों में निवास करने वाले ग्रंथियों, महापुरुषों एवं सेवाधारियों का भी सम्मान किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता उनके चित्रों एवं सम्मान कार्यक्रम की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करेंगे ताकि यह संदेश व्यापक स्तर पर फैले और युवा पीढ़ी को भी अपनी जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा मिले।
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा गुरु पूर्णिमा पर आयोजित यह सम्मान कार्यक्रम न केवल श्रद्धा और संस्कृति का संगम होगा, बल्कि एक सामाजिक कर्तव्य के निर्वहन की दिशा में एक सशक्त पहल भी होगी।
बैठक में क्षेत्रीय मंत्री सुनील तिवारी, आलोक शुक्ला, मनोज राजपूत, अनूप तिवारी, संदीप सिंह, पंकज गुप्ता, रश्मि श्रीवास्तव, ऋषभ शुक्ला, जितेंद्र सचान, राम सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश मौर्या आदि मौजूद रहे ।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
पुलिसवाले को नाग बनकर डराने वाला अनोखा वीडियो वायरल
सड़क पर पड़ी चीजों से बचने के ज्योतिषीय कारण
आचार्य चाणक्य की चेतावनियाँ: पुरुषों को महिलाओं को इन हालातों में नहीं देखना चाहिए
मध्यप्रदेश में चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर मचाई हलचल
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस, रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग