भोपाल, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर मध्य प्रदेश के बैंक कर्मचारी आज (बुधवार को) अपनी 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं।
राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल में सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लाखों कर्मचारी-अधिकारी शामिल होंगे। इससे बैंकों का कामकाज ठप रहेगा। मध्य प्रदेश बैंक एपलाइज एसो. उपाध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी ने बताया जिले में समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मचारियों द्वारा बैंक ऑफ इंडिया आनंद नगर आंचलिक कार्यालय के समक्ष प्रात: 10.30 बजे सरकार की जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
17 सूत्री मागें
केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों का निराकरण किया जाए। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों को मजबूत करें। बैंकों और एलआईसी में निजीकरण और विनिवेश रोके। बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई बढ़ोतरी रोका जाए। सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों को एक इकाई के रूप में विलय करें। पर्याप्त भर्तियां सुनिश्चित करें। आउटसोर्सिंग और अनुबंध नौकरियों को रोके। एनपीएस को खत्म करें, ओपीएस को बहाल करें। कॉर्पोरेट्स से खराब ऋण वसूलने के लिए कड़े कदम उठाएं। आम ग्राहकों के लिए बैंकों में सेवा शुल्क कम करें। जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी वापस लें। प्रतिगामी श्रम संहिताओं को लागू न करें। ट्रेड यूनियन अधिकारों का उल्लंघन न करें। बैंक कर्मियों की लंबित मांगों का निराकरण शीघ्र करें, आदि।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
श्रीलंका क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
हिंदी को लेकर कोई विवाद नहीं : प्रियंका चतुर्वेदी
राजस्थान की राजनीति में नया मोड़: नरेश मीणा की रिहाई को लेकर इस दिन जयपुर में जुटेंगे समर्थक, रिहाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन तय
कुसल मेंडिस के धमाकेदार शतक के दम पर 99 रन से श्रीलंका ने जीता मुकाबला, निर्णायक मैच में बांग्लादेश हुआ शर्मसार
सरिस्का के मुद्दे पर गरमाई राजनीति! अलवर में जिला परिषद की बैठक में गायब रहे SP और DM, नेता प्रतिपक्ष ने किया बहिष्कार