– तटवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीण सतर्क, प्रशासन की निगाह
मीरजापुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सुबह 8 बजे ओझला पुल के पास गंगा का जलस्तर 74.08 मीटर रिकार्ड किया गया, जो खतरे के निशान 77.724 मीटर से 3.644 मीटर नीचे है। बीते 24 घंटे में जलस्तर में कुल 73 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है।
सोमवार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक जलस्तर 4 सेमी प्रति घंटे की दर से बढ़ रहा था, जबकि शाम 4 बजे के बाद यह दर घटकर 2 सेमी प्रति घंटा हो गई। शाम 6 बजे गंगा का जलस्तर 73.570 मीटर मापा गया था। ताज़ा जानकारी के अनुसार अब यह वृद्धि दर लगभग 3.041 सेमी प्रति घंटे है।
जिला प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखते हुए तटवर्ती गांवों के लोगों को सतर्क कर दिया है। चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर और खतरे का बिंदु 77.724 मीटर निर्धारित है। यदि गंगा का जलस्तर इसी गति से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति गंभीर हो सकती है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
लेटर्स फ्रॉम होम : घर से दूर 'घर की तलाश', कलाकृतियों में उभरा जरीना का दर्द…
आगरा-मुंबई एनएच का हिस्सा छह माह में ही क्षतिग्रस्त : जीतू पटवारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 14 अगस्त से 29 सितम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना करेंगे
ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की मौत
कमजोर बच्चों की पहचान को डीएम ने खुद कराई लंबाई और वजन की माप