कोलकाता, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . महानगर कोलकाता में Saturday रात शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की गले में लोहे की रॉड घोंप कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अशोक पासवान के रूप में हुई है.
सूत्रों के अनुसार, चेतला 17ए/17बी बस स्टैंड के पास Saturday रात बस स्टैंड के नजदीक ही कुछ स्थानीय लोग शराब पार्टी कर रहे थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर अशोक पासवान का एक युवक से झगड़ा हो गया. झगड़ा बढ़ते ही आरोपित ने लोहे की रॉड उठाकर अशोक के गले में घोंप दी. गंभीर रूप से घायल अशोक लहूलुहान हालत में करीब सौ मीटर तक भागा, लेकिन सड़क पर ही गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही चेतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
बताया गया है कि मृतक अशोक पासवान पेशे से कार धोने का काम करता था. इस घटना से इलाके में भारी सनसनी फैल गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

किसानों की बल्ले-बल्ले: योगी सरकार दे रही मुफ्त बीज, सब्सिडी पर गेहूं-चना-मसूर!

रात में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या` देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध

बिहार चुनाव : बेलदौर में जेडीयू की मजबूत पकड़, विपक्ष के लिए कठिन चुनौती

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट से तगड़ा झटका, जासूसी मामले में जमानत रद्द!

अकेले में बैठा था कपल, पीछे से आए दो लड़के… देखते` ही बॉयफ्रेंड तो भाग गया, गर्लफ्रेंड का हो गया गैंगरेप




