नई दिल्ली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली सरकार के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने रविवार को करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के सादतपुर में पीएनजी सुविधा के लिए गैस पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया l मंत्री कपिल मिश्रा ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भी यहां सुना।
कपिल मिश्रा ने यहां क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाएगा। पीएनजी आपूर्ति की सुविधा से लोगों का पैसा भी बचेगा और सुरक्षा में भी बढ़ोतरी होगी। सादतपुर क्षेत्र के के, एल, एम, एन ब्लॉक में पाइप लाइन बिछाने के कार्य चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा और 6 महीने में पीएनजी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पीएनजी आपूर्ति पहुंचाने का निर्णय लिया है। इस दिशा में सादतपुर के के, एल, एम और एन ब्लॉकों एवं सादतपुर एक्सटेंशन के बी. ब्लाक से पीएनजी सुविधा हेतु पाइप लाइन बिछाने हेतु कार्य आज से शुरू किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि जल्द ही यह पीएनजी सुविधा करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के सोनिया विहार एवं सोनिया विहार एक्सटेंशन, सभापुर, खजूरी खास, बिहारीपुर, शेरपुर, तुकमीरपुर, सादतपुर के ए से लेकर एफ तक सभी ब्लॉक, मिलन गार्डन, दयालपुर ई एवं एफ ब्लॉक, श्रीराम कॉलोनी, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, मुकुंद विहार, वेस्ट करावल नगर, अंकुर एन्क्लेव, वेस्ट कमल विहार और चांद बाग तक विस्तारित की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
पत्नी खाती थीˈ गुटखा ये बात पति को नहीं थी पसंद जब टोका तो कर दिया ऐसा कांड पुरे मोहल्ले में मचा हंगामा
Aneet Padda की नई सीरीज 'Nyaya' में शानदार भूमिका, Yash Raj Films की चिंता
राजस्थान में भारी बारिश के चलते स्कूलों में दो दिन की छुट्टियां, जानें किन-किन जिलों में लागू हुआ आदेश ?
घुटने की ग्रीसˈ कैसे बढ़ाएं? नेचुरोपैथी डॉक्टर ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
महिलाओं के प्यार के संकेत: जानें कैसे पहचानें उनकी भावनाएं