Next Story
Newszop

जयपुर में फिर मामला दर्ज ‑ आईपीएल गेंदबाज यश दयाल पर दूसरी बार यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप

Send Push

आईपीएल की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल पर अब जयपुर में दूसरी बार रेप का केस दर्ज किया गया है। इस बार मामला संवेदनशील तब हो गया है जब एक नाबालिग युवती ने आरोप लगाया है कि यश ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर लगभग दो साल तक यौन शोषण किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पॉक्सो एक्ट और धारा 376 समेत अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।The Times of India+14Amar Ujala+14swadesh+14

🔎 आरोप की महत्वपूर्ण बातें
  • घटना का विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता जब नाबालिग थी, तब यश से उसकी मुलाकात हुई थी। आरोप है कि यश ने क्रिकेट में करियर बनाने का वादा कर उसे अपने जाल में फंसाया। बाद में उसका लगातार शोषण तथा मानसिक दबाव चलता रहा। विशेष रूप से आईपीएल-2025 के दौरान जयपुर में एक होटल परिसर में भी उस पर यौन उत्पीड़न करने का दावा किया गया है।swadesh

  • शिकायत सांगानेर (जयपुर) थाने में दर्ज की गई है, और पुलिस अब डिजिटल साक्ष्य, चैट रिकॉर्ड्स, होटल फुटेज, और कॉल लॉग इकट्ठा कर रही है।Amar Ujala+1Navbharat Times+1

⚠️ पहले हुए एक केस की पृष्ठभूमि
  • इससे पहले गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में भी यश दयाल के खिलाफ एक महिला ने धारा 69 BNS के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उस महिला ने शादी का झांसा देकर मानसिक-आर्थिक दुरूपयोग का आरोप लगाया था। पुलिस ने उसमें भी जांच शुरू कर दी थी। हालांकि, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उस मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।Dynamite News Hindi+11आज तक+11Amar Ujala+11

🎯 आगे की कार्रवाई
  • पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण, मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज और सबूत जुटाने का काम शुरू कर दिया है।

  • यश दयाल की गिरफ्तारी को लेकर फिलहाल हाई कोर्ट में राहत का आदेश लागू है, लेकिन नवीन FIR के मद्देनजर नई कानूनी चुनौतियां सामने हैं।Dynamite News Hindi+3आज तक+3Amar Ujala+3

Loving Newspoint? Download the app now