Next Story
Newszop

सीलमपुर में युवक की हत्या के बाद तनाव, उदित राज बोले- निजी विवाद को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश

Send Push

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक युवक की हत्या के बाद उपजा तनाव और कुछ परिवारों द्वारा लगाए गए "यह मकान बिकाऊ है" जैसे पोस्टर्स पर उदित राज ने कहा कि यह घटना एक निजी विवाद थी, लेकिन इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है।

उदित राज ने आईएएनएस से बात करते हुए स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाएं केवल एक पक्षीय दृष्टिकोण से नहीं देखी जानी चाहिए क्योंकि सच यह है कि देश के विभिन्न हिस्सों में दलितों का पलायन हो रहा है, जो कहीं अधिक व्यापक और गहरी सामाजिक समस्या है। जब समाज शिक्षित नहीं होता तो ऐसी प्रवृत्तियां उभरती हैं, पर इसे सांप्रदायिक चश्मे से देखना खतरनाक है।

मिथुन चक्रवर्ती के बयान कि 'पश्चिम बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं' पर उदित राज ने सवाल किया कि अगर बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं है तो खुद मिथुन चक्रवर्ती, जो वहीं रह रहे हैं, कैसे सुरक्षित हैं? बंगाल की मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस अफसर, व्यापारी और मीडिया तक अधिकतर हिंदू हैं, फिर यह डर किससे है?

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मिथुन चक्रवर्ती जानबूझकर भ्रम फैला रहे हैं और यह गिरावट आश्चर्यजनक है। यह सब चुनावी साजिश का हिस्सा है, क्योंकि हर बार चुनाव के वक्त ही हिंदू-मुसलमान का मुद्दा गरमाया जाता है।

मिथुन के ममता बनर्जी पर लगाए गए आरोप कि वह वफ्फ बोर्ड संशोधन कानून लागू नहीं होने दे रहीं, उदित राज ने कहा कि यह संघीय ढांचे का हिस्सा है और कई बार राज्य सरकारें विरोध जताने के लिए ऐसा करती हैं। उन्होंने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती को राजनीतिक समझ ही नहीं है और वे सिर्फ आर्ट की दुनिया के व्यक्ति हैं, जो अब राजनीति में सिर्फ नफरत फैलाने के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं।

उदित राज ने यह भी कहा कि देश में अल्पसंख्यकों को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने पूछा कि जब देश का चीफ जस्टिस, प्रधानमंत्री, मुख्य सचिव, मीडिया मालिक, कॉर्पोरेट हेड सब हिंदू हैं, तो फिर मुसलमान से खतरा किसे है? उनका कहना है कि मुसलमान तो रोजी-रोटी के लिए जूझ रहा है और उसका जीना मुश्किल कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और सत्ताधारी पार्टी एक विशेष नरेटिव गढ़कर देश को बर्बादी की ओर ले जा रही हैं।

--आईएएनएस

पीएसएम/केआर

Loving Newspoint? Download the app now