इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान की ओर लगातार भारत पर हमले किए जा रहे हैं। राजस्थान के भी सीमावर्ती जिलों पर आज हमले हुए हैं। इसी के तहत प्रदेश के बीकानेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और चूरू जिले में प्रशासन की ओर से आज रेड अलर्ट जारी किया किया गया है। पाकिस्तान के हवाई हमलों की आशंका को देखते हुए याहां पर प्रशासन की ओर से आज सुबह बाजारों को तुरंत बंद करवा दिया गया है।
वहीं प्रशासन की ओर से आमजन से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए भी बोल दिया गया है।खबरों के अनुसार, प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में प्रशासन की ओर से हर तरह की आवाजाही रोक लगा दी गई है। इसी कारण आज सुबह से ही यहां लॉकडाउन जैसी स्थिति नजर आ रही है। यहां पर सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले में प्रशासन की ओर से बिजली सप्लाई तक रुकवा दी है।
राज्य में खाद्यान्न, दवाइयों सहित अन्य सभी आवश्यक वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध: भजनलाल
आपको बात दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के मध्य उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर सीएम कार्यालय में गृह विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक ली थी। इसमें सीएम ने कहा कि राजस्थान सीमावर्ती राज्य होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है।
हमारी एक हजार किलोमीटर से अधिक की अन्तरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान से लगी हुई है। इस बैठक में सीएम भजनलाल ने कहा था कि राज्य सरकार वर्तमान परिस्थितियों का गहनता से विश्लेषण कर प्रदेश और प्रदेशवासियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में खाद्यान्न, दवाइयों सहित अन्य सभी आवश्यक वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
लहसुन को दूध में उबालकर पीने से जो हुआवो बेहद चौंकाने वाला था ˠ
Tesla : सेल्फ ड्राइविंग फीचर जो ड्राइविंग को बनाता है सुविधाजनक, टेस्ला के वायरल वीडियो ने खोल दी आंखें
'इतने झूठे हैं कि कुरान के उद्देश्य को समझना ही नहीं चाहते', असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लताड़ा
Kia : अब से बाजार में नहीं दिखेगी 'ये' Kia कार! कंपनी ने बताया कारण
1971 वाली बर्बादी याद कर 2025 में भी खौफजदा था पाकिस्तान, ऐसे में जान बचाने के लिए लगाई सीजफायर की गुहार