जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मावंडा खुर्द, नीमकाथाना में अजय कुमार बलाई की निर्मम हत्या को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी करवाने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने मंगलवार को एक्स के माध्यम से कहा कि मावंडा खुर्द, नीमकाथाना में अजय कुमार बलाई की निर्मम हत्या के विरोध में मृतक के परिजन पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। अप्रैल माह में घटी इस घटना के मामले में परिजनों द्वारा नामजद सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ मु.स. 231/2025 दर्ज है।
पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शा रहा है
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस संबंध में आगे कहा कि आरोपियों द्वारा घटना के बाद अपने मित्रों को पूरी वारदात का ऑडियो वायरल करने के बावजूद आज तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शा रहा है l यह केवल एक परिवार का दर्द नहीं है, बल्कि ऐसी घटनाएं, राजस्थान के गरीब, पिछड़े और दलितों के साथ हो रहे अन्याय और असमानता का प्रतीक है।कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने कहा कि मेरा मुख्यमंत्री से आग्रह है कि इस मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी कराई जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।
PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
6,800mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले वाला OnePlus Nord 5, क्या ये 13R 5G से बेहतर डील है?
Rajasthan: विधानसभा में किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जूली ने कहा- सरकार उड़न खटोला बन चुकी है
Amit Mishra Retired From All Formats Of Cricket : अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, 25 साल के इंटरनेशनल करियर में बनाए कई रिकॉर्ड
Happy Birthday Kiran More: टीम इंडिया का एक शानदार विकेटकीपर, जिन्होंने बल्ले से भी दिखाई जीवटता
सौ साल पुराना है धमतरी का गणेश चौक