जयपुर। ग्राम पंचायत स्तर तक बैंकिंग, बीमा और पेंशन जैसी आवश्यक वित्तीय सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना और पात्र नागरिकों को इन योजनाओं से जोडऩे के लिए आज से 30 सितंबर तक एक त्रैमासिक देशव्यापी वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा अभियान संचालित किया जा रहा है। केन्द्रिय वित्तीय सेवा विभाग के निर्देश पर राजस्थान में ऐसा किया जाएगा। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए है।
अभियान के प्रमुख घटकों में प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत वर्तमान निष्क्रिय बैंक खातों का पुन: सत्यापन, जिन व्यक्तियों के अभी तक बैंक खाते नही है, उनके नए बैंक खाते खोलना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में नामांकन को प्रोत्साहन देना शामिल है।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक बार विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा
तीन महीनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक बार विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा, जो मुख्य रूप से शनिवार को होंगे। जिसमें सभी बैंकों के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सुधांश पंत की ओर से सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति से समन्वय कर विस्तृत शिविर कार्यक्रम तैयार करें।
प्रदेश सरकार ने की है ये अपील
राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से प्रदेश के सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और बैंकिंग व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाकर स्वयं तथा अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की गई है।
PC:dipr.rajasthan,deshbandhu
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Mangalwar Upay: बुरी नजर से बचने के लिए मंगलवार को करें ये उपाय, हनुमानजी भी होंगे प्रसन्न
जीद में हुई बारिश से शहर में हुआ जलभराव,लोग परेशान
पानीपत: महिलाओं ने रास्ता पूछने के बहाने दंपति को लगाया 30 हजार का चूना
कसबा कांड पर विवादित बयान को लेकर तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने मांगी माफी
'कक्षा एक से छह तक क्षेत्रीय भाषा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए', भाषा विवाद पर बोले आठवले