इंटरनेट डेस्क। महिला द्वारा शादी कर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी प्रकार का एक चौंकाने वाला मामला अब राजस्थान की राजधानी जयपुर के रेनवाल इलाके से प्रकाश में आया है। यहां के भादवा गांव में शादी के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामले का अब खुलासा हुआ है। यहां पर एक युवक द्वारा दिल्ली-ग्वालियर से लाई गई युवती ने विवाह के तुरंत बाद भागने का प्रयास किया।
खबरों के अनुसार, लडक़ी शादी के बाद दुल्हन बनकर ससुराल आई, उसी रात वह वहां से भागने के प्लान में जुट गई। इसी के तहत करीब आधी रात को एक साथ कई गाडिय़ां गांव में आईं। इसको लेकर गांव के लोगों का शक बढ़ गया। वह नई दुल्हन पर नजर रखने लगे। दुल्हन ससुराल वालों को धोखा देकर भागने का प्रयास करती नजर आई तो ग्रामीण तुरंत सतर्क हो गए और इलाके की घेराबंदी कर दी।
इस दौरान गांव में आई दो गाडिय़ों में सवार दुल्हन के गिरोह के सदस्यों को भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया। आरोपियों को पकडऩे के प्रयास में बदमाशों, ग्रामीणों और पीडि़त परिवार के बीच झड़प हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर दी।
दोनों पक्षों की ओर से इस संबंध में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ
इसके बाद रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गिरोह के कुछ सदस्यों को पकड़ा। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से इस संबंध में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। पीडि़त परिवार ने गिरोह पर शादी के नाम पर लोगों को ठगने करने का आरोप लगया है। ग्रामीणों ने गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
PC:livedainik.
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मां नींद से उठ नहीं रही। नकली पापा ने सारी रात… लिव इन में मां का हाल देख सहमे बच्चे '
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 जुलाई से दुबई-स्पेन की यात्रा पर
आईएसआईएस पुणे स्लीपर मॉड्यूल केस: एनआईए ने 11वें साजिशकर्ता रिजवान अली को किया गिरफ्तार
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! 8वें वेतन आयोग से सैलरी में होगी इतनी ज़बरदस्त बढ़ोतरी
दुनिया की खबरें: रूस का यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर ड्रोन से हमला और न्यू मेक्सिको में आई भीषण बाढ़