नई दिल्ली। भारतीय शास्त्रीय नृत्य की विधा कथक में निपुणता प्राप्त कर रही अभिप्सिता चटर्जी ने अपनी प्रतिभा और कठिन परिश्रम से CCRT (Centre for Cultural Resources and Training) की प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति हासिल कर ली है। यह छात्रवृत्ति भारत सरकार द्वारा उन युवाओं को दी जाती है जो कला, संगीत, नृत्य या अन्य सांस्कृतिक क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन करते हैं। अभिप्सिता की यह सफलता केवल उनके व्यक्तिगत जीवन के लिए नहीं, बल्कि उनके संस्थान और गुरु के लिए भी अत्यंत गर्व का विषय है।
अभिप्सिता वर्तमान में गिरधारी महाराज कथक केंद्र में नियमित रूप से कथक का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उनका मार्गदर्शन कर रहीं हैं सुप्रसिद्ध कथक गुरू नमिता जैन, जिनके निर्देशन में उन्होंने नृत्य की बारीकियों को सीखा और मंच पर आत्मविश्वास से प्रस्तुति दी। गुरु नमिता जैन ने अभिप्सिता की लगन, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि वह निश्चित ही भविष्य में कथक के क्षेत्र में एक बड़ा नाम बनेंगी।
इस छात्रवृत्ति के माध्यम से अभिप्सिता को अपनी कला को और भी उच्च स्तर तक ले जाने का अवसर मिलेगा, साथ ही यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। अभिप्सिता की यह उपलब्धि यह दर्शाती है कि अगर लगन और सही मार्गदर्शन हो, तो युवा कलाकार किसी भी ऊंचाई को छू सकते हैं।
You may also like
टेलर स्विफ्ट के पास मानव अवशेषों की खोज से क्षेत्र में दहशत
बहुत ही कम लोग जानते होंगे इस्लाम धर्म में हरे रंग का महत्व, जानिए इसके पीछे की ये दिलचस्प कहानी
मप्रः मंत्री पद छोड़ने को तैयार नहीं विजय शाह, एफआईआर के बाद हुए अंडरग्राउंड
दिनदहाड़े पांच बदमाशों ने तमंचा लगाकर ज्वेलरी की दुकान को लूटा
रोडवेज की बस में सीट न मिलने पर सिपाहियों ने परिचालक को पीटा