खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका की लोकप्रिय टी-20 लीग एसए20 के चौथे सीजन में पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल और अंकित राजपूत सहित कई भारतीय क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए 13 भारतीय खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
ये सभी भारतीय क्रिकेटर 9 सितंबर को जोहान्सबर्ग में होने वाली नीलामी में हिस्सा लेंगे। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, केवल वही भारतीय क्रिकेटर विदेशी लीग में खेल सकते हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेटर से संन्यास ले चुके हो या भारत और आईपीएल में खेलने ले मना कर चुके हों। एसए20 के चौथे सीजन के लिए पीयूष चावला का बेस प्राइस 50 लाख रुपए है।
वहीं इमरान खान का बेस प्राइस 25 लाख रुपए है। अन्य भारतीय क्रिकेटरों का बेस प्राइस लगभग 10 लाख रुपए है। भारतीय के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस लीग में खेल चुके हैं। इस टूर्नामेंट में एमआई केप टाउन, जोहांसबर्ग सुपर किंग्स, डरबन सुपर जायंट्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप, पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खिताब के जंग करेंगे।
PC:possible11
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
26 KMPL माइलेज और 6 एयरबैग्स के साथ आ रही नई MPV, फैमिली के लिए होगी परफेक्ट
विराट, रोहित और धोनी से IPL में बैट क्यों मांगते हैं Rinku Singh? सबसे बड़ी वज़ह का खुद रिंकू ने किया खुलासा
Swift vs Nios: 2025 का अल्टीमेट कंपेरिजन, जानें किसे खरीदना होगा फायदेमंद!
गाजियाबाद के हज हाउस में अब गूंजेगी 'शहनाई'... 52 करोड़ की लागत से निर्माण, जर्जर हुई स्थिति तो ये निर्णय
पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे दानिश के खिलाफ गैगेस्टर की कार्यवाही रद्द