इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रदेश के पूर्व शिक्षामंत्री डोटासरा सोशल मीडिया के माध्यम से बोल दिया कि ट्रंप एक के बाद एक भारत विरोधी निर्णय कर रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी इतना सब कुछ होने के बाद भी चुप बैठे हैं।
डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि हमारी विदेश नीति इतनी कमजोर कभी नहीं थी! भारत में आईफोन न बनाएं, नहीं तो 25 प्रतिशत टैक्स भरना होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत के आंतरिक मामलों, अर्थव्यवस्था, निवेश और उत्पादन पर हमला कर रहे हैं। पिछले 10 दिन में यह दूसरा मौका है, जब ट्रंप ने सीधे तौर पर भारत में आईफोन के उत्पादन का विरोध किया और भारी टैक्स लगाने की धमकी दी है।
हैरानी की बात है कि ट्रंप कभी व्यापार की धमकी देकर सीजफायर का ऐलान करते हैं, कभी कश्मीर पर मध्यस्थता का राग अलाप रहे हैं, कभी भारी टैरिफ लगाने की धमकी देते हैं और कभी भारत में निवेश व उत्पादन पर प्रहार करते हैं।
ट्रंप एक के बाद एक भारत विरोधी निर्णय कर रहे हैं
इतना ही नहीं इससे पहले ट्रंप ने भारतीयों को हथकड़ी और बेडिय़ां पहनाकर मिलिट्री प्लेन से भारत भेजा था और अब उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भारत समेत विदेशी बच्चों के दाखिले पर भी पाबंदी लगा दी। भारत के हर साल 500 से 700 बच्चे हार्वर्ड में पढऩे जाते हैं। ट्रंप एक के बाद एक भारत विरोधी निर्णय कर रहे हैं। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री मोदी इतना सब कुछ होने के बाद भी चुप बैठे हैं। क्योंकि उनकी रगों में खून नहीं है और जो सिंदूर है वो सिर्फ कैमरे के आगे टेलीप्रॉम्प्टर से बोलने पर गरम होता है।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Ollie Pope: इंग्लैड के बल्लेबाज ओली पोप के नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड, अब तक नहीं कर सका हैं कोई भी खिलाड़ी
नौतपा के 9 दिन क्यों बरसती है आग? जानिए गर्मी न होने पर क्या होगा नुकसान
जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे राहुल गांधी, पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को लेकर कहा- बदलना होगा तरीक़ा
PM Modi NITI Aayog 10th Meeting : प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सभी मुख्यमंत्रियों से होगा संवाद