इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थित नीरजा मोदी स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा की दर्दनाक मौत के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। अमायरा की दर्दनाक मौत से उसके माता-पिता पूरी तरह से टूट चुके हैं। मृतक छात्रा के माता-पिता की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं कि स्कूल में उनकी बेटी के साथ बुलींग हो रही थी यानी दूसरे बच्चे उसे परेशान करते थे। अमायरा की मां ने अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
खबरों के अनुसार, अमायरा की मां शिवानी मीणा ने खुलासा किया कि बेटी को किस तरह के अपशब्द कहे जा रहे थे। शिवानी मीणा ने बताया कि हाल ही में 10 अक्टूबर को अमायरा ने एक बच्चे को हैलो बोला और उसने सबको कह दिया कि मेरी बेटी ने उसे आई लव यू कहा, पूरी कक्षा में यह बात फैल गई कि अमायरा ने लड़के को ऐसा कहा।
अमायरा को इससे बहुत दुख हुआ और उसने घर आकर यह बात बताई। हालांकि बाद में बच्चे ने सॉरी बोल दिया था, लेकिन बच्चे उसे बुली करते थे। शिवानी मीणा ने बताया कि अमायरा का नाम एक बच्चे के साथ जोड़ा जाता था जो उसे बहुत बुरा लगता था। इस संबंध में बेटी ने कई बार टीचर से इसकी शिकायत की थी।
स्कूल की चौथी मंज़िल से कूद गई थी अमायरा
आपको अमायरा नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती थी। वायरल वीडियो के अनुसार, अमायरा 1 नवंबर को स्कूल की चौथी मंज़िल से कूद गई थी। इसके कारण उसकी मौत हो गई। अभी इस इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि उसने ऐसा क्यों किया। शिक्षा विभाग भी इस संबंध में जांच कर रहा है।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

मशीन में सिर घुसाओ, मिनटों में नया हेयर कट पाओ... बाल काटने की नई मशीन के वीडियो ने मचाई हलचल, क्या है सच्चाई?

एनडीए को मिला हर वोट 'महाठगबंधन' की ताबूत का कील बनेगा : भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक

जैकपॉट! Reliance Jio दे रहा है ₹35,000 वाला Google AI Pro फ्री में, जानिए कैसे मिलेगा

चीन अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट संचार मंच वूशी में आयोजित

हम पूरी तरह से महागठबंधन के साथ खड़े हैं: कांग्रेस विधायक रफीक खान




