जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने झालावाड़ जिले में हुई स्कूल त्रासदी के कारण दिवंगत हुए मासूम बच्चों के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर नरेश मीणा द्वारा किए जा रहे आंदोलन को समर्थन दिया है। इस संबंध में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि झालावाड़ जिले में हुई स्कूल त्रासदी के कारण दिवंगत हुए मासूम बच्चों के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर युवा नेता नरेश मीणा आंदोलित है।
दूरभाष पर नरेश ने मुझसे बात भी की ,चूंकि इस मामले को लेकर मैंने लोक सभा के मानसून सत्र में केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया था मगर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य और केंद्र की सरकार ने अपनी संवेदना खो दी है तभी ऐसे गंभीर मामले में जनता को आंदोलन करना पड़ रहा है। न्याय की इस लड़ाई में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी नरेश मीणा के आंदोलन के साथ खड़ी है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भारत या चीन... किस देश के स्टूडेंट्स से ज्यादा 'चिढ़ते' हैं अमेरिका के लोग?
प्रियंका गांधी ने भारत की फिलिस्तीन नीति पर उठाए सवाल
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, बिना हाथ मिलाए छोड़ी मैदान