जयपुर। राजस्थान सरकारमें जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है। सीएम भजनलाल और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दिल्ली दौर को लेकर इस प्रकार के संकेत मिल रहे हैं। खबरों के अनुसार, पूर्व सीएम और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। इसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजस्थान को लेकर रविवार को बड़ी बैठक हो चुकी है। इस बैठक में बीएल संतोष और प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल मौजूद थे। इसके बाद ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि राजस्थान में मंत्रिमंडल और प्रदेश कार्यकारिणी में बड़े बदलाव जल्द होंगे।
झालावाड स्कूल हादसे के बाद वसुंधरा राजे ने ही पीडि़तों को मुआवजा दिया और इलाके में दौरा किया। इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा का यहां जाने का कार्यक्रम था। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि सीएम भजनलाल प्रदेश में कई हद तक फैसले नहीं ले पा रहे हैं। प्रदेश सरकार और पार्टी में बड़े नेताओं का दखल ज्यादा होने के कारण माना जा रहा है कि भजनलाल फीके साबित हो रहे हैं।
वसुंधरा राजे के स्थान पर भजनलाल को बनाया गया था सीएम
आपको बता दें कि दो बार सीएम रह चुकी वसुंधरा राजे को 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया था। उनके स्थान पर भजनलाल शर्मा को वरीयता दी गई थी। वसुंधरा राजे प्रदेश की राजनीति में महतवपूर्ण स्थान रखती है। अब आगामी समय ही बताएगा कि भाजपा सरकार में क्या बदलाव होने वाला है।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
'द ओवल' टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच तीखी बहस
अर्टाबल्लाभा मोहंती: साहित्य, समाज और चेतना के सूत्रधार, जिन्होंने उड़िया साहित्य को दी पहचान
घर के बीचों-बीच रखˈ दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार
MMS लीक होने कीˈ वजह से शर्मसार हो गई थी ये 5 एक्ट्रेसेस, List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल
राजस्थान में पंजाब पुलिस पर हमला! टोंक पुलिस को बिना बताए गांव में दबिश देने पहुंचे थे अफसर, 16 लोगों की गिरफ्तारी