Next Story
Newszop

Rajasthan : भारत पाक तनाव के बीच जोधपुर शहर को बम से उड़ने की मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार...

Send Push

इंटरनेट डेस्क । भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद देशभर के अलग-अलग इलाकों में लगातार हमले की धमकी से प्रशासन परेशान है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहले एसएमएस अस्पताल और फिर मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी भरे ईमेल मिले थे। हालांकि बाद में यह एक अफवाह ही पाई गई थी। अब एक बार फिर से जोधपुर में एक ईमेल के जरिए शहर को बम से उड़ने की धमकी मिली तो पुलिस अलर्ट हो गई। हालांकि बाद में जो सामने आया वह बिल्कुल विपरीत था।

मानसिक रोगी है आरोपी

जोधपुर पुलिस को या धमकी भरा ईमेल पूरी नियंत्रण कक्ष में एक ईमेल के जरिए प्राप्त हुआ था। ईमेल मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और मेल भेजने वाले की तलाश में जुट गई। पुलिस की जांच पड़ताल में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे बाद में मानसिक रोगी बताया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से बाबत पूछताछ कर रही है। यह संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त राजनीति सिंह व पुलिस उपयुक्त जोधपुर पश्चिम राजश्री राज ने बताया कि ईमेल प्राप्त होने के बाद हमने जान शुरू की थी जिसके बाद धमकी भरा मेल भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ अलर्ट है पुलिस

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौर में प्रशासन भ्रम फैलाने वाले लोगों के खिलाफ अलर्ट मोड में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस विभाग ने एक विशेष टीम का गठन किया है और यह सुनिश्चित कर रही है कि भ्रम फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाए। उन्होंने बताया कि आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन शुरुआती पूछताछ में यह साफ हो गया है कि वह मानसिक रोगी है और दो दिनों बाद उसे मेंटल हॉस्पिटल भेज दिया जाएगा।

PC : aajtak

Loving Newspoint? Download the app now