इंटरनेट डेस्क। देश भर में छोटे बच्चों के साथ बढ़ता अपराध चिंता का विषय बना हुआ है। जोधपुर से भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है जहां जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद नहीं की जा सकती है। जानकारी के अनुसार एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति द्वारा 9 वर्षीय मासूम के सामने पेंट उतार कर प्राइवेट पार्ट दिखाने का मामला सामने आया और ऐसा करते हुए कॉलोनी के लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। कॉलोनी के लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की जिसके बाद पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। पिटाई के दौरान आरोपी युवक ने अपना नाम बाबूलाल माली बताया लेकिन स्थानीय लोगों ने जब जानकारी जुटाई तो यह नाम भी झूठा निकला।
यासीन खान के रूप में हुई आरोपी की पहचानपिटाई के दौरान झूठा नाम बताने वाले आरोपी का असली नाम यासीन खान है। पिटाई के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया था जिसके बाद छानबीन में यह बात सामने आई। कुड़ी पुलिस थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच की जाएगी क्या इसके पहले भी उसने किसी और बच्चे के साथ इस तरह की कोई गलत हरकत की है या नहीं।
गाय को रोटी देने बाहर निकली थी बच्चीपरिवार द्वारा थाने में की गई फिर के अनुसार पीड़िता नाम परिवार वालों को बताया कि वह गाय को रोटी देने के लिए घर से बाहर गई थी। पीड़िता ने बताया कि इस समय घर के बाहर एक व्यक्ति अपनी पेंट उतार कर उसके सामने प्राइवेट अंग निकाल लिया और गंदे इशारे करने लगा। ऐसा करते कुछ स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया और फिर शोर मचाया जिसके बाद आरोपी ने भागने का भी प्रयास किया लेकिन उसे स्थानीय लोगों द्वारा दबोच लिया गया।
PC : abpnews
You may also like
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा हूं, फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होशˏ
भारत के इन चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर, रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैंˏ
मेरे से शादी कर लो! मुस्लिम लड़के के सामने निकाह के लिए गिड़गिड़ाई हिंदू लड़कियां, देखकर मां का फट गया कलेजा!!ˏ
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली, तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वारˏ
रात को भैंस चिल्लाई, गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दियाˏ