इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी बारिश को दौर लगभग थम चुका है। प्रदेश के सभी शहरों में गुरुवार को आसमान साफ रहने से तापमान में इजाफा हुआ है। इसी कारण लोगों को फिर से गर्मी का अहसास होने लगा है। हालांकि राजस्थान में एक बार फिर से मौसम यू-टर्न लेगा। इस बात का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 17 सितंबर से एक नया सिस्टम प्रदेश की ओर सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का एक छोटा दौर शुरू हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर सहित कई जिलों में उमस और गर्मी रही,. वहीं पूर्वी राजस्थान में बादल देखने को मिले हैं। अभी आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश ऐसा ही मौसम लोगों को देखने को मिलेगा। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान में 12 से 15 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 16 से 18 सितंबर तक पूर्वी भागों में बारिश का यलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 35.9 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में गुरुवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 35.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
वहीं राजधानी जयपुर में 24.7 डिग्री, जोधपुर में 23.4 डिग्री, बीकानेर में 24.5 डिग्री, पिलानी में 23.2 डिग्री, सीकर में 22.4 डिग्री, कोटा में 24.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.2 डिग्री, बाड़मेर में 25.2 डिग्री, जैसलमेर में 24.2 डिग्री, चूरू में 24.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 25.7 डिग्री, नागौर में 23.0 डिग्री, जालौर में 22.8 डिग्री, करौली में 24.8 डिग्री और दौसा में 23.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से रिकॉर्ड किया गया है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
JNU March: जेएनयू में दिल्ली दंगा के आरोपियों की रिहाई के लिए निकला मार्च, उमर खालिद इसी यूनिवर्सिटी का रहा है छात्र
भारत बनाम पाकिस्तान : जानिए कैसा रहेगा मौसम, किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें?
सीना फट गया पैर` की खाल उधड़ी मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट युवक की दर्दनाक मौत
मैं दिमाग से हर महीने कमाता हूं 200 करोड़… गडकरी ने क्यों कही ये बात?!
बिना टैक्स के 1` लीटर पेट्रोल की असली कीमत क्या है? जानें डीलर कमीशन और टैक्स की पूरी जानकारी