जयपुर। राजस्थान में पिछले कई दिनों से एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। इसी के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर बना हुआ है। इससे तापमान में गिरावट भी आई है। राजस्थान के लोगों को आज भी गर्मी से राहत मिली रहेगी।
मौसम विभाग की ओर से आज प्रदश के बीस जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस जिलों में उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जालोर, पाली, सिरोही, कोटा, बारां, झालावाड़ और अजमेर शामिल है। प्रदेश के इस जिलों में लोगों को आगामी तीन-चार दिन तक गर्मी से राहत मिलने वाली है। हालांकि सोमवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आनेे की संभावना है। इसके बाद से प्रदेश में तापमान बढ़ सकता है।
मौसम बना हुआ है सुहावना
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंधी और बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है। इसी कारण शुक्रवार को राजधानी जयपुर के साथ ही अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और दौसा में बारिश देखने को मिली है। टोंक जिले में बारिश के साथ ओले भी गिरे। यहां पर तेल बारिश के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं सीकर, कोटा, उदयपुर समेत कई शहरों में बादल छाए रहे।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ तापमान
शुक्रवार को राजस्थान में सर्वाघिक अधिक तापमान जैसलमेर में 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जयपुर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
निकले हुए पेट को कम कर देगा ये देसी उपाय। जरूर पढ़ें ˠ
India Pakistan War: संघर्ष के दौरान सरकार ने Amazon-Flipkart समेत 13 बड़ी कंपनियों को इन गैजेट्स की बिक्री पर रोक लगाने का दिया आदेश
उमर अब्दुल्ला ने सीजफायर का किया स्वागत, प्रभावित नागरिकों को तत्काल राहत देने का निर्देश दिया
पतले-दुबले लोग रोजाना करें इस आटे की रोटी का सेवन. सिर्फ हफ्ते में बढ़ जाएगा 10 किलो वजन ˠ
बच्चों के लिए मोबाइल का उपयोग: स्वास्थ्य पर प्रभाव और समाधान