इंटरनेट डेस्क। पहलगाम में हुए हमले के बाद से न सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि देश की राज्यों की सरकार भी अलर्ट मोड में है। राजस्थान की भजनलाल सरकार भी अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों पर लगातार शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है। पहलगाम हमले के बादभजनलाल शर्मा ने इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अब तक 500 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया है जिन्हें आप डिपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है।
तैयार कर लिए हैं जाली दस्तावेजअवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों की खोज के लिए भजनलाल सरकार को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बात पर जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के अलग-अलग शहरों में डेरा जमा कर रहने वाले कुछ बांग्लादेशियों ने भारत का नागरिक होने के जाली डॉक्यूमेंट तैयार कर लिए हैं। यही कारण है कि कुछ बांग्लादेशी अभी भी आराम से प्रदेश में रह रहे हैं। इस संबंध में भी राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने कहा है कि संदिग्ध दस्तावेजों की जांच कराई जाएगी और इन्हें तैयार करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम की सख्ती के बाद प्रशासन रेसमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सख्ती के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की धर पकड़ के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। अगर हम सिर्फ राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो अब तक यहां 90 से ज्यादा ऐसे बांग्लादेश के नागरिकों को पकड़ा गया है जिनके पास भारत का नागरिक होने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं पाए गए। इतना ही नहीं पूछताछ में उन्होंने यह स्वीकार भी किया है कि वह बांग्लादेश के रहने वाले हैं।
PC : abplive
You may also like
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर…पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों ने सेना को किया सलाम, प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
सिलीगुड़ी में आईएएफ के चेतक हेलिकॉप्टर की एहतियातन खेत में लैंडिंग, लोगों में फैली अफवाह
दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त है ये लड़की, 10 सालों से जंजीर में है कैद, चेन खुली तो ˠ
IPL 2025 : कुछ लोग भारतीय क्रिकेट को निजी संपत्ति समझते हैं.., गौतम गंभीर ने गावस्कर-शास्त्री की कड़ी आलोचना की..
राजस्थान विधायक रिश्वत कांड की जांच करेगी BAP की 5 सदस्यीय टीम, रोत बोले- जांच एजेंसी की भूमिका पर उठे सवाल