इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के एक फैसले में रविवार को भूचाल ला दिया। जी हां बिहार के पूर्व सीएम ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को ‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’ के चलते पार्टी से छह साल के लिए बाहर निकाल दिया। इसके साथ ही उन्होंने तेज प्रताप से अपने सभी पारिवारिक संबंध भी तोड़ने का ऐलान किया हैं। लालू प्रसाद ने यह घोषणा रविवार दोपहर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए की।

बड़े बेटे तेज प्रताप से रिश्ते तोड़े
मीडिया रिपाटर्स की माने तो लालू प्रसाद ने एक्स पर लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी।

क्या हैं इसका कारण
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तेज प्रताप यादव के ‘रिलेशनशिप पोस्ट’ पर मचे बवाल के एक दिन बाद लालू यादन ने यह कमद उठाया है। बता दें कि शनिवार को तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि वह एक युवती के साथ “रिलेशनशिप में” हैं और उनके कुछ फोटों भी सामने आए थे, जिसमें तेज प्रताप और लड़की साथ में हैं और लड़की ने सिंदूर भी भर रखी है। हालांकि बाद में उन्होंने दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट “हैक” कर लिया गया था।
pc- jansatta,live times
You may also like
मध्य प्रदेश लीग ने आगामी सीज़न के लिए किया टीम जर्सियों का अनावरण
पार्किंंग विवाद में आरोपित ने मुंह से काटी इंजीनियर की नाक, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
साढ़ू बना जल्लाद: शादी समारोह में कहासुनी के बाद लाठी-डंडे से पीटकर कर डाली साढ़ू की हत्या
इंदौरः हिन्दू युवतियों का वर्जिनिटी टेस्ट भी कराता था दुष्कर्म का आरोपी मोहसिन, ठगी का भी आरोप
एमआरएफ सेंटर से होगा कूड़े का निस्तारण