Joke 1:
पत्नी - अजी सुनते हो, इस बार गर्मियों की छुट्टियों में हम कहां चलेंगे?
पति (रोमांटिक अंदाज में गुनगुनाते हुए) - जहां गम भी ना हो
आंसू भी ना हो। बस प्यार ही प्यार पले
पत्नी - देखो जी ऐसा तो बिलकुल नहीं हो सकता
मैं तो साथ चलूंगी ही चलूंगी...!!!
Joke 2:
राहुल : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे
शादी करना चाहता हूँ
पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?
राहुल : हाँ जी हाँ
पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे
अपनी बहू नहीं बना सकता

Joke 3:
पप्पू अपनी स्कूल की लड़की को बोला – आई लव यू,
अब तुम मुझे बोलो…
लड़की – मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं।
पप्पू – पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गई है।
Joke 4:
12 साल बाद वो जेल से छूटा
मैले कुचैले कपड़ों में बहुत थका हुआ घर पहुंचा.
घर पहुंचते ही बीबी चिल्लाई:
कहां घूम रहे थे इतनी देर?
आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना?
वो आदमी वापस जेल चला गया.

Joke 5:
पत्नी – हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है,
लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा..
पति – अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना !
वो तो जितना है उतना दुखेगा ही.
बस तब से ही पति का पूरा बदन दुःख रहा है
You may also like
बीच सड़क पर लड़कियों का 'दंगल', पालकी यात्रा में एक दूसरे का बाल पकड़ खिंचने लगीं
'भगवान से मेरी सेंटिग नहीं हो पा रही है', बीजेपी मेयर ने नगर निगम की समस्याओं को लेकर दिया ऐसा बयान
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में CSP संचालक से लूट, 10 अगस्त से हो सकती है ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल
पीएम मोदी ने स्पष्ट किया, दुनिया के किसी भी नेता ने सीजफायर का दबाव नहीं डाला : जगदंबिका पाल
पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, 'कुछ नेताओं को सदन में बोलने पर पाबंदी लगा दी गई है'