इंटरनेट डेस्क। रक्षाबंधन केवल राखी बांधने का त्यौहार नहीं बल्कि भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत और गहरा करने का त्योहार है। यह एक खास मौका होता है जब भाई बहिन एक साथ घूमने जा सकते हैं और इस पल को यादगार बना सकते है। ऐसे में आप भी इस बार खूबसूरत जगह की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। भारत में कुछ ऐसी डेस्टिनेशन है जहां घूमने का अनुभव आपके रिश्ते को और मजबूत बना सकता है तो चलिए आज हम बताते हैं आप कहा जा सकते है।
ऋषिकेश
अगर आप और आपके भाई बहन एडवेंचर के शौकीन है तो ऋषिकेश एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। यहां गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और कैंपिंग जैसे कहीं रोमांचक विकल्प मौजूद है। त्रिवेणी घाट की गंगा आरती और लक्ष्मण झूला जैसे धार्मिक स्थल आपको सुकून देंगे।
उदयपुर
इतिहास और संस्कृति में रुचि रखने वाले भाई बहनों के लिए उदयपुर एक आदर्श स्थान है। यहां की झिले, महल और पुराने बाजार हर किसी को आकर्षित करते हैं, आप लेक पिछोला में बोट राडिंग का आनंद ले सकते हैं, इसके अलावा सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी और विंटेज कार म्यूजियम जैसी जगहों की सैर कर सकते हैं।
pc- travelshrine-com
You may also like
Jokes: बॉस- अगर तुम ये बता दोगे कि मेरी कौन सी आंख नकली है तो मैं तुम्हें 500 रुपये दूंगा... पढ़ें आगे..
एप्पल ने अमेरिका में 100 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश का किया ऐलान, मैन्युफैक्चरिंग पर होगा फोकस
मुंबई कस्टम्स ने बैंकॉक से आए एक यात्री को किया गिरफ्तार, 14 करोड़ की ड्रग्स बरामद
मध्य प्रदेश सरकार ने फिर आम आदमी की जेब काटी-जीतू पटवारी
Health Tips: अगर आपके मुंह में ये 7 लक्षण दिखें, तो समझ लें बेहद है खतरनाक, तुरंत जाएं अस्पताल