Next Story
Newszop

Trump-Putin की मुलाकात से पहले जेलेंस्की का बड़ा बयान, किसी भी हाल में नहीं होगा जमीन का सौदा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 15 अगस्त को महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। यह बैठक रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में शांति के लिए होने जा रही है। लेकिन उससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने साफ शब्दों में कह दिया है कि रूस के साथ किसी भी हाल में जमीन का सौदा नहीं होगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने डोनबास में कीव के नियंत्रण वाले क्षेत्रों से यूक्रेनी सैनिकों को वापस बुलाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इस संभावना को भी खारिज कर दिया है, कि वे रूस के साथ संभावित भूमि सौदेबाजी का हिस्सा हो सकते हैं।

आपको बता दें कि डोनबास यूक्रेन का ही हिस्सा है, जिसके एक बड़े हिस्से पर अब रूस का कब्जा हो चुका है और एक हिस्से पर अभी भी यूक्रेन का नियंत्रण है। जबकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पूरे डोनबास पर कब्जा चाहते हैं, क्योंकि रणनीति के हिसाब से ये क्षेत्र काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

pc- northeastern.edu

Loving Newspoint? Download the app now