इंटरनेट डेस्क। एशिया कप की शुरूआत 9 सितंबर से होने जा रही हैं और भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 शुरू होने से चार या पांच दिन पहले दुबई पहुंचेगी। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से करेगी।
दरअसल, न्यूज24 की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम 4 या 5 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के लिए कोई प्रशिक्षण शिविर आयोजित नहीं किया जाएगा। जबकि भारत ने आखिरी बार जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली थी।
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से आमना-सामना ग्रुप चरण में 14 सितंबर को होगा। अगर दोनों टीमें सुपर फोर में जगह बनाने में सफल होती है तो फिर दूसरी बार भिड़ंत होगी। अगर दोनों टीम सुपर-4 में टॉप-2 में जगह बनाती हैं तो फिर तीसरी बार दोनों आमने-सामने होंगे।
pc- wionews.com
You may also like
ICC वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की घोषणा, पूर्व कप्तानी की हुई वापसी
इक्विटी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स का मैच्योरिटी पीरियड बढ़ाने के तरीकों पर विचार कर रही सेबी: तुहिन कांत पांडे
यूपी के 45 हजार पीआरडी जवानों को सुप्रीम कोर्ट से राहत, पुलिस और होमगार्ड के बराबर मिलेगा वेतन
झूठे केस में गिरफ्तार करने वालों को भी जेल भेजने का हो प्रावधान : मनीष सिसोदिया
मुंबई और दिल्ली के बाद अब इस शहर में खुलने जा रहा है Apple का तीसरा स्टोर, अगले महीने होगी ओपनिंग, जानें डिटेल्स