अगली ख़बर
Newszop

Video viral: ट्रेन में किन्नरों का आतंक, करने लगे बदतमीजी, फिर एक लड़के ने निकाली ऐसी हेकड़ी...वीडियो हो गया...

Send Push

इंटरनेट डेेस्क। सोशल मीडिया पर लोग कुछ ना कुछ नया डालते ही रहते है और कभी कभी उनके वीडियो वायरल हो जाते है। लड़ाई-झगड़ें, डांस, स्टंट और कॉमेड़ी वीडियो आपको हर रोज लाखों देखने के लिए मिलते हैं। एसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ किन्नर रेल की जनरल बोगी में यात्रियों से पैसे मांगते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही कुछ किन्नर बदतमीजी कर रहे हैं और धमकी दे रहे है।

क्या हैं वीडियो में
किन्नर लोगों के बीच ऊंची आवाज में झगड़ते हुए पैसा मांग रहे हैं, लेकिन जैसे ही एक शख्स उन्हें समझाने की कोशिश करता है, तो वह उसी से भिड़ना शुरु कर देते हैं। हालांकि यह मामला तब थोड़ा संभलता है, जब शख्स कहता है कि अब तुम्हारा ये वीडियो आरपीएफ को जाएगा, बस इतना कहते ही किन्नर शांत हो जाते हैं।

करते हैं दादागिरी
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि- किन्नर कह रहे हैं कि यही हमारी भाषा है, इस पर शख्स कहता है कि वसूली कर रहे हो क्या तो इस पर भी किन्नर बदतमीजी करने लगते हैं, वीडियो में आगे नजर आता है कि जैसे ही शख्स आरपीएफ की चेतावनी देता है, तो वह शांत पड़ने लगते हैं। फिर वह शख्स से माफी मांगने और समझाने की कोशिश करने लगते हैं।

pc- inkhabar

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें