इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दरांग जिले में 6,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण किया। इस दौरान पीएम ने दरांग में एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, “मुख्यमंत्री ने मुझे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का एक वीडियो दिखाया और इसे देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। जिस दिन भारत सरकार ने इस देश के महान सपूत, असम के गौरव, भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न दिया था। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहे हैं।
कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा, “1962 में चीन के साथ जो युद्ध हुआ था, उसके बाद पंडित नेहरू ने जो कहा था, नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के वे घाव आज भी भरे नहीं हैं और उस घाव पर कांग्रेस की वर्तमान पीढ़ी भी नमक छिड़कने का काम कर रही है। मुझे कितनी ही गालियां दे, मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल जाता हूं। लेकिन जब किसी और का अपमान होता है, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता।
मेरी जनता ही मेरी भगवान- पीएम मोदी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “मैं जानता हूं, कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम आज मुझ पर टूट पड़ेगा कि मोदी फिर से रोना रोने लगा। मेरे लिए तो जनता-जनार्दन ही मेरा भगवान है और मेरे भगवान के पास जाकर मेरी आत्मा की आवाज नहीं निकलेगी तो और कहां निकलेगी। यही मेरे मालिक हैं, यही मेरे पूजनीय हैं, यही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं।
pc- DD NEWS
You may also like
बीवी के चार-चार पति और ऊपर` से बॉयफ्रेंड खुलासा होते ही गांव में मचा बवाल अजीबो-गरीब लव स्टोरी कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान
बुरी नजर से परेशान है घर?` जानिए इसके 5 संकेत और इसके तुरन्त असरदार समाधान
अनुप्रिया पटेल ने दिया संदेश, स्वच्छता से स्वास्थ्य और जीएसटी से विकास
पर्स में पैसे रखने के वास्तु टिप्स: जानें क्या करें और क्या न करें
प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का करेंगे श्रीगणेश