इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून पिछले लगभग 15 दिनों से नाराज चल रहा हैं, बारिश का दौर लगभग थम सा गया है। हालांकि कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है, और कही कही बादल बरस भी रहे है। लेकिन प्रदेश से तेज बारिश का दौर समाप्त हो चुका है। कुछ जिलों में मानसून एक्टिव होने की वजह से बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार 13 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
यहां साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम ज्यादातर साफ रहने की संभावना है, लेकिन कुछ स्थानों पर आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, और गर्मी व उमस का असर बना रहेगा। मौसम विभाग ने आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, और दौसा में बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
चेतावनी जारी
वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 17-18 अगस्त से राजस्थान में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है, खासकर कोटा और उदयपुर संभाग में। यह चेतावनी अभी 13 अगस्त के लिए लागू नहीं है। आगामी दिनों में कोटा में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम केंद्र की जानकारी के मुताबिक, आगामी 14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाली पूर्वी हवाएं एक्टिव हो जाएंगी, इसके चलते पूर्वी राजस्थान में 15 अगस्त शुक्रवार को और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधिया शुरू हो जाएगी।
pc- ndtv raj
You may also like
VIDEO: बल्लेबाज ऋषभ पंत का शेफ अवतार वायरल, टूटे हुए पैर के साथ बनाया मजेदार पिज्जा
Aaj ka Tula Rashifal 14 August 2025 : आज तुला राशि वालों को मिल सकती है नई जिम्मेदारी, पढ़ें दिनभर का राशिफल
चाची के साथ था संबंध... रक्षाबंधन के दिन किशोरी के साथ दरिंदगी, ताऊ का बेटा ही निकला हत्याकांड का आरोपी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों के लिए तीन दिनों तक खुला रहेगा कर्नाटक का राजभवन
अयोध्या में मुस्लिम महिलाओं ने तैयार किए हजारों झंडे, सशक्तीकरण के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार