Joke 1:
पत्नी- अगर आपकी 1 करोड़ की लॉटरी लग जाए
और उसी दिन मेरा अपहरण हो जाए और वो लोग मुझे
छोड़ने के लिए 1 करोड़ मांगे तो आप क्या करेंगे?
पति- तुम्हारा सवाल तो अच्छा है लेकिन एक दिन में मेरी 2
लॉटरी कैसे लग सकती है?.....
Joke 2:
पत्नी (पति से)- आप मुझे रानी क्यों बोलते हो?
पति- क्योंकि नौकरानी शब्द लंबा हो जाता है
पत्नी- तुम्हें पता है कि मैं तुम्हें जान क्यों बोलती हूं?
पति- नहीं
पत्नी- क्योंकि जानवर शब्द लंबा हो जाता है.....

Joke 3:
पत्नी मायके से वापस आई
दरवाजाा खोलते ही पति हंसने लगा
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?
पति- एक बाबा ने कहा था कि,
जब भी मुसीबत आये, तो उसका सामना हंसते हुए करना.....
Joke 4:
मिंकी (चिंकी से)- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है...
चिंकी- मुझे पता है, पर मैं तो ये देखना चाहती हूं कि मेरा पति कितनी देर तक
अपनी तोंद को अंदर दबाकर रख सकता है...

Joke 5:
राजू (सुरेश से)- यार रात को मेरे परदादा का फोन आया
सुरेश- क्या कहा उन्होंने?
राजू- कह रहे थे कि जितने पाप करने है, कर लो
स्वर्ग क्या नर्क तक में जगह नहीं है,
हम खुद दीवार पर बैठे हैं.....
You may also like
90 प्रतिशत शराब पीने वाले भी नही जानते` हैंगओवर का कारण पीने वालों को होना चाहिए पता
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ` ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए
महिला विश्व कप: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बना छक्कों का रिकॉर्ड
बिहार चुनाव : वैशाली सीट का ऐतिहासिक और राजनीतिक महत्व, जातीय गणित अहम
जरनैल सिंह ढिल्लों: 1962 के एशियन गेम्स में डिफेंडर बना स्ट्राइकर, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल