इंटरनेट डेस्क। फिल्ममेकर-एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 को लेकर चर्चाएं जोरों पर है। इसकी कास्टिंग में काफी सारे उलटफेर देखने मिले है। विक्रांत मैसी जिन्हें फिल्म में विलेन के रोल के लिए कास्ट किया गया, वो प्रोजेक्ट छोड़ गए, अब उनकी जगह मेकर्स ने टीवी के एक जाने माने एक्टर को कास्ट करने का प्लान किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खबर आई थी कि विक्रांत मैसी ने डॉन 3 में अपने किरदार में ज्यादा गहराई ना होने के कारण फिल्म से बाहर होने का फैसला किया। जिसके बाद मेकर्स की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई क्योंकि फिल्म का शूट जल्द शुरू होने वाला हैं।
कई रिपोर्ट्स थीं कि उनकी जगह साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा या आदित्य रॉय कपूर को कास्ट किया जाएगा। लेकिन अब फिल्म से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है जिसमें फिल्म का विलेन कौन होगा, इसका खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार फरहान अख्तर बिग बॉस 18 के विजेता करण वीर मेहरा को कास्ट करने का प्लान कर रहे हैं।
pc- mid--day-com
You may also like
मजेदार जोक्स: सुबह-सुबह एक पंडित जी ने पप्पू से कहा
कांग्रेस के 75 सालों में किए गए कामों को बताएं राहुल गांधी : दिलीप जायसवाल
मानसून सत्र : बिहार के विशेष गहन पुनरीक्षण पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
देवोलीना परिवार संग ऐतिहासिक 'रंग घर' की सैर पर निकली
Ayushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत`