इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के नेता आज कल चर्चाओं में है। कांग्रेस द्वारा ईडी के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री प्रताप सिंह द्वारा डिप्टी सीएम दीया कुमारी को लेकर दिए गए बयान ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। जहां भाजपा नेताओं ने इस बयान की आलोचना की है, वहीं जयपुर स्थित राजपूत सभा भवन ने भी इसे आपत्तिजनक बताते हुए माफी की मांग की है।

नहीं मांगूंगा माफी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हालांकि, प्रताप सिंह खाचरियावास ने माफी से इनकार करते हुए कहा कि उनका बयान पूरी तरह राजनीतिक था और उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था। उन्होंने एक मीडिया को दिये बयान में कहा, “मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा जो गलत हो। माफी की कोई जरूरत नहीं है। खाचरियावास ने सफाई देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें दीया कुमारी और अभिनेता शाहरुख खान दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वीडियो उन्होंने नहीं, बल्कि आईफा ने जारी किए हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि “अगर शाहरुख खान कांग्रेस की किसी महिला नेता के साथ होते, तो भाजपा के लोग क्या चुप रहते?”

उठाया था ये मुद्दा
खाचरियावास ने बताया कि उन्होंने केवल जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर के जीर्णाेद्धार के लिए दी गई 100 करोड़ रुपये की राशि का मुद्दा उठाया था, जिसे भाजपा सरकार ने आईफा जैसे आयोजन में खर्च कर दिया। मीडिया रिपेाटर्स की माने तो माफी की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए खाचरियावास ने राजपूत सभा भवन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “यही सभा दीया कुमारी और उनके परिवार का बहिष्कार कर चुकी है। उस समय मैं ही उनके साथ खड़ा था। अब वही सभा मुझसे माफी की मांग कर रही है।
pc- abp news,ndtv,pratahkal.com
You may also like
IPL 2025: LSG के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने वाले बन सकते हैं पहले भारतीय बल्लेबाज
एकता कपूर अपनी अगली फिल्म के लिए तमन्ना भाटिया के संपर्क में
दिन में 50 कप चाय पीने का शौकीन था ये एक्टर, सेट पर ही लाकर बांध दी थी 5 भैस ⤙
नए सप्ताह में सेंसेक्स 78000 से नीचे 77222 पर बंद होगा
अब अयोध्या में भी डुबकी लगाना होगा सुरक्षित! वाराणसी-प्रयागराज के बाद सरयू नदी में बनेगा फ्लोटिंग स्नानकुंड