इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून जमकर बरस रहा हैं, मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अब तक 116 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. शुक्रवार को भी राज्य में कम दबाव के क्षेत्र के कारण कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई। प्रदेश के अजमेर, पुष्कर और कोटा में बाढ़ के हालात है। अजमेर में भारी बारिश के कारण हालात ऐसे हैं कि दरगाह शरीफ की जियारत करने आया एक जायरीन पानी के बहाव में बह गया, जिसे लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया। आज भी मौसम विभाग ने शनिवार को भी 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जाने कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजस्थान के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम और एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश सांगोद (कोटा) में 166.0 मिलीमीटर दर्ज हुई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की माने तो शनिवार को कोटा, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। विभाग के अनुसार जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम की राजस्थान में एंट्री हो गई। इसके असर से राज्य में भारी बारिश का दौर जारी।
pc- hindustan,patrika
You may also like
20 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
हरियाणा : नशेड़ी बेटे ने की मां की हत्या, 20 रुपए बनी वजह, आरोपी गिरफ्तार
मेरे गाने मुझे बेहतर इंसान बनाते हैं : सोनू निगम
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री के वायरल वीडियो पर विपक्ष हमलावर, कहा, 'जो हरकत की है, उसके लिए इस्तीफ़ा दें'
चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन का खुलासा