इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल इतिहास रचने के करीब है। बता दें कि इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए गिल को तीसरे टेस्ट में सिर्फ 18 रन बनाने होंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में ही शुभमन 585 रन बना चुके हैं। अब शुभमन गिल के पास इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने का मौका है।
बता दें कि अभी इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। द्रविड़ ने 2002 में 6 पारियों में करीब 100 की औसत से 602 रन बनाए थे। इसके बाद इस रिकॉर्ड लिस्ट में विराट कोहली का नाम है, कोहली ने 2018 में 10 पारियों में 59.30 की औसत से 593 रन बनाए थे। शुभमन गिल दो टेस्ट की चार पारियों में ही 585 रन बना चुके हैं, ऐसे में लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में 18 रन और बनाते ही गिल सबको पीछे छोड़ देंगे।
pc- tv9
You may also like
कोलकाता पोर्ट में माल ढुलाई में 21 फीसदी की बढ़त, पहली तिमाही में 17.18 मिलियन टन कार्गो का संचालन
मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया पेज पर मांगे लिखेंगे पारा शिक्षक, सात वर्षों से वेतनवृद्धि का इंतजार
कृषि मंत्रालय ने सात नए उत्पादों को ई-नाम प्लेटफॉर्म पर जोड़ने की दी स्वीकृति
बिहार में जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के बीच चुनाव आयाेग ने दिया अनुच्छेद 326 का हवाला
जमाअत-ए-इस्लामी हिंद ने देश के दो राज्यों में हुईं दुखद घटनाओं पर चिंता व्यक्त की