इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 114) और यशस्वी जायसवाल (87) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक गिल (114) और रवींद्र जडेजा (41) नाबाद रहे। कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का ये इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरा शतक है। इसके साथ वह लगातार तीसरा शतक बना चुके है। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले देश के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में 147 और इससे पहले धर्मशाला में 110 रनों की पारी खेली थी।
इस प्रकार वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 मैचों में शतक लगाने के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो गए हैं। शुभमन गिल का ये 7वां टेस्ट शतक है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
पशुपालन मंत्री का आवास घेरने का प्रयास, पशु मित्रों ने उठायी आवाज
प्रधानमंत्री मोदी ने घाना की संसद को संबोधित किया, भारत को बताया दुनिया की प्रगति का आधार स्तंभ
किसानों के लिए राहत की खबर! सीकर जिले के 2.72 लाख किसानों के खातों में आएगी सम्मान निधि, सबसे ज्यादा लाभार्थी लक्ष्मणगढ़ तहसील से
Pakistan Hockey Team Will Come To India For Asia Cup : हॉकी एशिया कप में हिस्सा लेने भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, खेल मंत्रालय को आपत्ति नहीं
3 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से