इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम कर लिया है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में (चार विकेट) और जसप्रीत बुमराह (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में केवल 162 रन पर ही ढेर हो गई।
जवाब में टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी वेस्टइंडीज से 41 रन पीछे है। केएल राहुल 53 और कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
वहीं मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में कुल चार विकेट लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है। साल 2025 में भारतीय तेज गेंदबाज सिराज 31 विकेट चटका चुके हैं। वहीं स्टार्क ने अभी 29 विकेट झटके चुके हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग पर सख्त कार्रवाई, 3228 लोग गिरफ्तार
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 79 मेधावियों को 80 स्वर्ण पदक
खंडवा हादसे पर पीएम मोदी के बाद सीएम मोहन यादव और विधायक ने दी पीड़ितों को राहत राशि
मुंबई एयरपोर्ट पर खिलौनों में छिपाकर लाई गई 79 करोड़ की कोकीन जब्त, दो महिलाएं गिरफ्तार
मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे का रनवे क्षतिग्रस्त, सभी उड़ानें रद्द