Joke 1:
बाप अपने बेटे से…
बाप- तुम सिगरेट पीते हो?
बेटा- नहीं पापा, मैंने तो आजतक छुआ तक नहीं है
बाप- तो ये ले 10 रुपये और मेरे लिए एक गोल्ड फ्लेक ले आ
बेटा- 2 रुपये और दो..12 की आती है
दे चप्पल…दे चप्पल
साला…बाप को उल्लू बनाता है
Joke 2:
हिन्दी टाइपिंग में शुरु से ही कमजोर था.
पर आज तो मुझसे ज्यादा गड़बड़ हो गयी.
बीवी को message भेज रहा था…
प्रियतमा की जगह प्रेतात्मा टाइप कर सेन्ड कर दिया.
सुबह से भूखा हूं…चाय भी नहीं मिली पीने को…

Joke 3:
पिता- बेटा क्यों रो रहे हो?
मुझे बताओ मैं तुम्हारा दोस्त हूं न बताओ?
बेटा- कुछ नहीं यार आज चॉकलेट ज्यादा मांग लिया
तो तेरी आइटम ने बजा डाला
Joke 4:
पप्पू (चिंटू से)- पता है मुझे खुद पर सबसे ज्यादा गर्व कब होता है?
चिंटू- कब भाई?
पप्पू- जब परीक्षा हॉल में कुछ आता न हो और पीछे से टीचर आकर
कहे “कॉपी छुपा लो पीछे वाला देख रहा है”
कसम से सीना चौड़ा हो जाता है..

Joke 5:
आज बड़े दिनों के बाद गीले हाथ पोछने के लिए रूमाल खरीदा
तो पैंट का पिछवाड़ा बोल पड़ा.. 'कौन सी गलती हो गई साहेब हमसे, जो सौतन उठा लाऐ
Joke 6:
पप्पू ट्रेन में सुसु कर के आया तो उसका पूरा पायजामा गीला था.
बीवी- आप का पायजामा गीला क्यों है?
पप्पू- क्योंकि टॉयलेट में लिखा है ‘शरीर का कोई भी हिस्सा बाहर न निकालें’
You may also like
इंडिगो ने अमिताभ कांत को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया
Bihar: 'रब ने बना दी जोड़ी', परिवार वालों ने जुदा किया, इश्क ने दोबारा मिला दिया, जमुई के अंजलि और भरत की कहानी
मध्य प्रदेश: दो लड़कियों की हत्या से सवालों के घेरे में महिलाओं की सुरक्षा
जानिए क्या होता है इंसुलिन रेजिस्टेंस?डायबिटीज से लेकर थायरॉइड, PCOSकी है जड़,3 गलती बढ़ाती है समस्या
IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल की ऐतिहासिक 269 रन की पारी से भारत ने पहली पारी में जड़ा 587 का पहाड़