इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में केएल राहुल (नाबाद 53) और करुण नायर (40) की शानदार पारियों के दम पर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान 145 रन बना लिए हैं। हालांकि शुभमन गिल राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
शुभमन गिल इस पारी 16 रन ही बना सकें। इस दौरान पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोडऩे से चूक गए। साल 2002 में इंग्लैंड दौरे के दौरान राहुल द्रविड़ ने चार मैचों में 602 रन बनाए थे। शुभमन गिल तीन पारियों में 601 रन बना चुके हैं। उनके पास अगली पारी में राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा।
भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का कुल रिकॉर्ड युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम है, जिन्होंने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो दोहरे शतकों की मदद से पांच मैचों में कुल 712 रन बनाए थे।
pc- jagran
You may also like
बिहार में टीचर की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं रुकेगी: एस सिद्धार्थ बोले- जल्द पुरुष शिक्षकों का होगा तबादला
मप्रः मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को खाते में 1543 करोड़ की राशि अंतरित की
रतलाम: आंगनबाड़ी भवन की छत का एक हिस्सा भराकर गिरा
मत्स्य पालन को मिलेगा उद्योग का दर्जा, अन्य उद्योगों की तरह मिलेगी सुविधाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
राजगढ़ः हाई रिस्क एरिया में स्थास्थ्य दल तैनात, पानी का होगा प्रतिदिन परीक्षण