इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर पक्ष और विपक्ष आमने सामने हो गया है। विपक्ष लगातार सरकार पर अलग-अलग मुद्दों पर मोर्चा खोले हुए हैं तो वहीं बीजेपी के नेता औऱ मंत्री भी विपक्ष को लगातार निशाने पर ले रहे हैं। जहां डोटासरा ने केंद्र और बीजेपी नेताओं पर जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर गंभीर आरोप लगाए, वहीं राजस्थान के वन मंत्री और सीकर जिले के प्रभारी संजय शर्मा ने डोटासरा पर निशाना साधा।
क्यो बोले संजय शर्मा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संजय शर्मा ने कहा कि डोटासरा घमंड में चूर हैं, सत्ता गए पौने दो साल हो गए लेकिन वह सत्ता से अभी भी नहीं विमुक्त नहीं हो पाए हैं। मंत्री संजय शर्मा सीकर में अधिकारियों के साथ सरकार के बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वित और सरकार के योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए समीक्षा बैठक कर रहे थे।
बैठक में नहीं पहुंचे डोटासरा
मीडिया रिपाटर्स की माने तो इस बैठक में पीसीसी चीफ और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह मिटिंग में शामिल नहीं हुए। मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि जब भी मैं सीकर आता हूं तो अधिकारियों की मीटिंग लेता हूं, उसमें सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाता है, लेकिन डोटासरा मद और घमंड में चूर हैं। यदि डोटासरा चाहते हैं कि घर जाकर मंत्री मिले तो उसके लिए भी मैं तैयार हूं।
pc-etv bharat
You may also like
Rajasthan: छात्रों ने पहले ही दे दी थी छत से पत्थरों के गिरने की चेतावनी, लेकिन शिक्षक नजरअंदाज कर करते रहे नाश्ता
जबˏ गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा, शादी बाद पहुंची ससुराल, नजारा देख ससुर से बोली- ये तो
न ˏ नहाता है न ब्रश करता है… महिला ने पति पर किया मुकदमा, कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला
26 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
खून ˏ और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज, गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा